अफगानिस्तान और तालिबान (Afghanistan and Taliban war) में जारी खूनी संघर्ष के बीच अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) पहली बार देश को संबोधित किया. अपने संबोधन में अशरफ गनी ने कहा कि एक राष्ट्रपति के रूप में मेरा ध्यान लोगों की अस्थिरता, हिंसा और विस्थापन को रोकने पर है. (organizing the army is a priority) उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में सुरक्षा और रक्षा बलों को दोबारा संगठित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसके साथ ही अशरफ गनी ने अफगानी लोगों को भरोसा दिलाया कि आगे इसे रोका जाएगा. अपने संबोधन में राष्ट्रपति गनी ने कहा कि वह स्थिति पर स्थानीय नेता और अंतर्राष्ट्रीय भागीदारों के साथ परामर्श कर रहे हैं.
इससे पहले देश के उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने भी कहा था कि सरकार, अफगान राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा बलों को पूरी तरह से समर्थन देकर तालिबान के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगी.
यह भी पढ़ें: Taliban प्रवक्ता का बयान- डरने की जरूरत नहीं, अफगानिस्तान से भारत विरोधी गतिविधियां नहीं होंगी ऑपरेट