Afghan-Taliban War: करीबन दो तिहाई अफगानिस्तान अब तालिबान के कब्जे में आ गया है. काबुल के करीब अहम गज़नी शहर पर कब्जा करने के बाद अब अफगानिस्तान के 10 प्रांतीय राजधानी पर तालिबान का कब्जा हो चुका है. इस बीच खबर है कि क़तर में अफगान की गनी सरकार की ओर से तालिबान के साथ पावर शेयरिंग की पेशकश की गई है.
समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक उसे सूत्र ने बताया है कि - "हां, सरकार ने मध्यस्थ के रूप में कतर को एक प्रस्ताव सौंपा है. यह प्रस्ताव तालिबान को देश में हिंसा को रोकने के बदले में सत्ता साझा करने की अनुमति देता है."
माना जा रहा है कि अफगान सरकार ने काबुल समेत कुछ और शहरों को बचाने के लिए पावर शेयरिंग का ये ऑफर दिया है. दरअसल लड़ाई के कारण हजारों लोग विस्थापित हो गए हैं जो काबुल भाग आए हैं.