अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के सत्ता हासिल करने के बाद यहां राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है. देश के पहले उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह (Amrullah Saleh) ने मंगलवार की शाम को देश के संविधान का हवाला देते हुए खुद को अफगानिस्तान का कार्यवाहक राष्ट्रपति (Caretaker President) घोषित कर दिया. सालेह ने कहा कि वो सभी पक्षों से समर्थन और आम राय के लिए बातचीत कर रहे हैं और उन्हें भरोसा है कि जल्द ही अफ़ग़ानिस्तान में सब सामान्य होगा.
सालेह की इस घोषणा पर तालिबान की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. हालांकि तालिबान ने खुद इस बात को कहा है कि वो अफ़ग़ानिस्तान में सभी पक्षों को साथ लेकर सरकार चलाना चाहता है. अब तालिबान सालेह को समर्थन देता है या नहीं ये आने वाले दिनों में ही स्पष्ट हो पाएगा.