अफगानिस्तान (Afghan envoy daughter kidnapped) ने पाकिस्तान(Pakistan) में अपने राजनयिकों के लिए पुख्ता सुरक्षा की मांग की है. दरअसल इस्लामाबाद में अज्ञात लोगों द्वारा एक अफगान राजनयिक की बेटी को अगवा कर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया था. अफगानिस्तान की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि शुक्रवार को उनके राजनयिक नजीबुल्ला अलिखिल की बेटी सिलसिला अलिखिल को अज्ञात लोगों ने कई घंटों के लिए अगवा कर लिया था और प्रताड़ित किया. सिलसिला को बाद में जब छोड़ गया तब उसके बाद से ही वो अस्पताल में है.
बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान के बढ़ते प्रभाव के साथ ही पाकिस्तान और अफगानिस्तान के रिश्तों में भी खटास आई है. अफगान सरकार लगातार पाकिस्तान पर आरोप लगा रही है कि वो तालिबान से बात कर शांति कायम करने में सहयोग नहीं कर रही.
यह भी पढ़ें: Travel Guidelines: लगी हैं कोविशील्ड की दोनों डोज तो कर सकते हैं फ्रांस समेत 16 देशों की यात्रा