अफगानिस्तान(Afghanistan) में तालिबान(Taliban) ने हिंसा और अराजकता फैला रखी है लेकिन अब अफगान की सेना भी उसे मुंहतोड़ जवाब दे रही है. अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को ट्वीट कर जानकारी दी है कि देश के कई प्रांतों में चले ऑपरशनों में तालिबान के 303 आतंकी मारे गए हैं और 125 घायल हुए हैं.
आरोप है कि पाकिस्तान की मदद से तालिबान अफगानिस्तान में दहशत फैला रहा है. अमेरिकी सेना के वापस जाने के बाद से ही तालिबान ने अफगानिस्तान में गृह युद्ध जैसी स्थिति बना दी है और अब अफगान सेना भी उसे जोरदार टक्कर दे रही है.
बता दें कि तालिबान के हमले और ज्यादा उग्र हो गए हैं. 4 अगस्त को तालिबान ने मशहूर कवि और इतिहासकार मोहम्मद उमर शिरजाद की हत्या कर दी. इससे पहले एक कॉमेडियन मोहम्मद नजर की भी हत्या तालिबान ने की थी. पश्तून नेताओं ने तालिबान की उग्रता के पीछे सीधे तौर पर पाकिस्तान के होने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें: Pakistan में मंदिर तोड़े जाने पर भारत के सख्त रवैये के बाद इमरान खान ने दिया कार्रवाई का आदेश