अफगानिस्तान में नई सरकार के ऐलान के बाद तालिबान (Taliban) के सुप्रीम लीडर हिबतुल्लाह अखुंदजादा (Hibatullah Akhundzada) का बयान सामने आया है. अखुंदजादा ने नई सरकार से शरिया कानून (Sharia law) को बनाए रखने को कहा है. अखुंदजादा ने कहा कि नई सरकार जल्द से जल्द काम करना शुरू करेगी. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक अखुंदजादा ने कहा कि तालिबान सभी अंतरराष्ट्रीय कानूनों, संधियों और उन कमिटमेंट के लिए प्रतिबद्ध है जो इस्लामी कानून के खिलाफ नहीं है.
Taliban Govt: तालिबान की अंतरिम सरकार का ऐलान, मुल्ला हसन अख़ुंद होंगे मुखिया तो मुल्ला बरादर डिप्टी
अखुंदजादा ने अपने बयान में कहा है कि मैं सभी देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि देश में इस्लामी नियमों और शरिया कानून को बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे. बता दें कि तालिबान ने अफगानिस्तान की कार्यवाहक सरकार के मंत्रिमंडल की घोषणा करते हुए मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद को प्रधानमंत्री नियुक्त किया है और मुल्ला बरादर को उनका डिप्टी बनाया गया है.