अफगानिस्तान (Afghanistan) में जारी तालिबान के आतंक के बीच काबुल एयरपोर्ट पर एक सात महीने की बच्ची अपने मां-बाप से बिछड़ गई, जिसकी तस्वीर वायरल हो रही है. मासूम की तस्वीर को देख कई यूजर्स का दिल पसीजा है और वो तस्वीर शेयर कर बच्ची को उसके मां-बाप से मिलाने की अपील कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें । Biden बोले- दोबारा गलती नहीं दोहराऊंगा, जब अफगान सैनिक नहीं लड़ते तो हम अपने बेटे-बेटियों को क्यों भेजे?
मिली जानकारी के मुताबिक काबुल एयरपोर्ट से निकलने के दौरान ये बच्ची एयरपोर्ट पर ही छूट गई. हालांकि बच्ची के परिजन काबुल के पीडी-5 में रहते हैं. तस्वीर के वायरल होने के बाद लोगों ने तालिबान पर अपनी भड़ास निकाली है और साथ ही अमेरिका पर भी उनका गुस्सा फूटा है.