अफगानिस्तान (Afghanistan) में आखिरकार अमेरिकी सेना (US Army) की 20 साल की मौजदूगी का अंत हो गया है. सोमवार की देर रात काबुल एयरपोर्ट (Kabul airport) से अमेरिकी सेना के अंतिम तीन विमानों ने भी उड़ान भरी. अफगानिस्तान छोड़ने वाले अंतिम अमेरिकी सैनिक- मेजर जनरल क्रिस डोनाह्यू रहे, जो 30 अगस्त को C-17 विमान में सबसे आखिर में सवार हुए, और इसी के साथ अमेरिकी मिशन का अंत हो गया. काबुल से अमेरिकी सैनिकों के निकलने के बाद तालिबानियों ने हवा में गोलियां दाग कर जीत का जश्न भी मनाया.
सभी सैनिकों की वापसी पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने बाइडेन ने कहा कि अब अफगानिस्तान में हमारी 20 साल की सैन्य मौजूदगी समाप्त हो गई है. उन्होंने अपने देश के कमांडर्स का शुक्रिया अदा किया. बाइडेन ने कहा कि पिछले 17 दिनों में हमारे सैनिकों ने अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़े एयरलिफ्ट को अंजाम दिया है. 1,20,000 से अधिक अमेरिकी, अफगान और दूसरे देशों के नागरिकों को निकाला गया.
बाइडेन ने कहा कि अमेरिका अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के साथ निरंतर संपर्क में है, ताकि किसी भी अमेरिकी, अफगान सहयोगियों और विदेशी नागरिकों के लिए सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित किया जा सके जो अफगानिस्तान छोड़ना चाहते हैं.