अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (Kabul Airport, Afghanistan) से बीते 16 अगस्त को आई उस तस्वीर से पूरी दुनिया का ध्यान खींचा था, जिसमें उड़ते विमान से गिरकर 3 लोगों की मौत (Death) हो गई थी...अब खुलासा हुआ है कि इन तीन लोगों में एक शख्स अफगानिस्तान के नेशनल टीम का फुटबॉलर जकी (Zaki Anwari) था...महज 19 साल का ये फुटबॉलर भी मुल्क छोड़ना चाहता था लेकिन उसे प्लेन में जगह नहीं मिली...और आसमान से नीचे गिरकर उसका उसकी जिंदगी का सफर खत्म हो गया.
जाकी अमेरिकी विमान बोइंग सी-17 (USA Army flight) से गिरे थे और उकी मौत की पुष्टि खेल महानिदेशालय ने की है. बता दें कि काबुल एयरपोर्ट से कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें लोगों की भीड़ प्लेन के आगे दौड़ती नजर आई थी. तालिबान से बचने के लिए लोग किसी तरह विमान में सवार होने के लिए बेचैन थे. जाकी उन हजारों अफगानों में से एक थे, जो सोमवार को हामिद करजई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे थे. ताकि तालिबान के अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जे के बाद वे देश छोड़ सकें.