Afghanistan: अफगानिस्तान पर तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद लोग देश छोड़ कर भाग रहे हैं. तालिबानी शासन से बचने के लिए काबुल एयरपोर्ट (Kabul International Airport) पर हजारों की संख्या में लोग जमा हैं. इस बीच ब्रिटिश सेना के हवाले से आई खबर के मुताबिक एयरपोर्ट पर हालात बिगड़ने के बाद मची भगदड़ के बाद सात अफगान नागरिकों की मौत हो गई (Seven Afghan Citizens Died). भगदड़ में जान गंवाने वाले लोग एयरपोर्ट में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे. रविवार को ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि काबुल के मौजूदा जमीनी हालात बहुत ही चुनौतीपूर्ण हैं, लेकिन स्थिति संभालने के लिए हमसे जो कुछ हो सकता है, हम वो सब कर रहे हैं.
बता दें कि काबुल एयरपोर्ट पर 15 अगस्त के बाद से ही डर और भगदड़ का माहौल है. काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां रह रहे लोग किसी भी तरह निकलना चाहते हैं और हजारों की संख्या में लोग काबुल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के बाहर इकट्ठा हैं. काबुल एयरपोर्ट पर लगातार भीड़ जुटने से अफरा-तफरी का माहौल हफ्ते भर से जारी है.