Afghanistan की सत्ता हासिल करने के बाद पहली बार तालिबान (Taliban) ने भारत से दोनों देशों के बीच हवाई सेवा फिर से शुरू करने की अपील की है. तालिबान ने पूर्व में हुए एमओयू का हवाला देते हुए कहा कि यात्रियों की आवाजाही के लिए फ्लाइट्स का चलना जरूरी है. यह पहला मौका है, जब तालिबान ने औपचारिक तौर पर भारत सरकार से कोई मांग की है. तालिबान ने कहा कि अफगानिस्तान की सिविल एविएशन अथॉरिटी आपसे अपील करती है कि जल्दी ही दोनों देशों के बीच कमर्शियल फ्लाइट्स का संचालन शुरू किया जाए.
भारतीय उड्डयन महानिदेशक अरुण कुमार के नाम 7 सितंबर को लिखे लेटर में अफगानिस्तान के कार्यकारी एविएशन मिनिस्टर हमीदुल्लाह अखुंदजादा ने यह मांग की है. उन्होंने कहा कि हमारी राष्ट्रीय एयरलाइंस अरियानना अफगान एयरलाइन और Kam Air भारत के लिए अपनी फ्लाइट्स शुरू करने के लिए तैयार हैं. लेकिन हम आपसे भी अपील करते हैं कि अफगानिस्तान के लिए हवाई सेवाएं शुरू की जाएं