अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. अब अमेरिका (US) और यूनाइटेड किंगडम (UK) ने काबुल में रह रहे अपने नागरिकों को चेतावनी जारी की है. ये चेतावनी राजधानी काबुल के होटलों (Hotels) से दूर रहने को लेकर जारी की गई है. दोनों देशों ने अपने नागरिकों को काबुल के मशहूर सेरेना होटल से दूर रहने को कहा है. साथ ही दोनों देशों ने अब तक यहाँ रह रहे अपने नागरिकों को इसे तुरंत खाली करने की भी सलाह दी है.
Angela Merkel ने पद छोड़ने से पहले Iran के साथ न्यूक्लियर डील को लेकर दिया बड़ा बयान
अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने ‘सुरक्षा पर बरकरार खतरों’ का हवाला देते हुए कहा है कि अमेरिकी नागरिक, जो सेरेना होटल में या उसके आसपास हैं, उन्हें तुरंत उस जगह को छोड़ देना चाहिए. वहीं ब्रिटेन के विदेश विभाग ने भी ऐसे ही दिशा निर्देश जारी किए हैं. बता दें कि सेरेना होटल काबुल का सबसे मशहूर लग्जरी होटल है और इस होटल पर पहले भी दो बार आतंकी हमला हो चुका है.