आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)में कोरोना के खतरनाक नए स्ट्रेन (Corona's dangerous new strains)के मिलने के बाद से ही हड़कंप मचा हुआ है. वैज्ञानिकों के मुताबिक ये स्ट्रेन 15 गुना ज्यादा खतरनाक है. इसी के मद्देनजर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) ने आंध्र प्रदेश से लगती अपनी सीमा को (Seal border) सील कर दिया है. RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद एंट्री हो सकेगी. ये रिपोर्ट भी 72 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए.
वैज्ञानिकों का कहना है कि इस नए स्ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति केवल 3 से4 दिन के अंदर ही ऑक्सीजन की कमी से जूझने लगता है. वायरस का यह स्ट्रेन सबसे पहले आंध्रप्रदेश के करनूल में सामने आया था. जिसके बाद महाराष्ट्र और तेलंगााना में इसका असर दिखा है. सेंटर फॉर सेल्यूलर एंड माइक्रोबायोलॉजी (सीसीएमबी) के वैज्ञानिकों का अनुमान है कि देश के कई राज्यों में इस स्ट्रेन से काफी ज्यादा संख्या में लोगों के संक्रमित होने का अनुमान है.