बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने एक्टिंग करने के अलावा अब फिल्मी परदे के पीछे जाने का फैसला किया है. अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और कंगना रनौत की तरह करीना कपूर भी बतौर प्रोड्यूसर नई पारी की शुरुआत करने जा रही हैं. इसकी जानकारी बेबो ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउट पर फैंस के साथ साझा की है.
करीना ने अपनी नई टीम, एकता कपूर (Ekta Kapoor) और डायरेक्टर हंसल मेहता (Hansal Mehta) संग इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा ,'नई शुरुआत.' खबरों की मानें तो यह अपकमिंग फिल्म एक थ्रिलर फिल्म है, जो ब्रिटेन में घटी एक सच्ची घटना पर आधारित होगी.
बतौर प्रड्यूसर काम करने के बारे में करीना कहती हैं- "मैं एकता कपूर के साथ उनकी एक फिल्म में निर्माता बनने जा रही हूं और बेहद उत्साहित हूं. मैं हमेशा से हंसल मेहता की फिल्मों की बहुत बड़ी प्रशंसक रही हूं. उनके साथ पहली बार काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है. यह फिल्म बेहद खास होने वाली है."
ये भी पढ़ें : Sanjay Dutt की पत्नी Manyata Dutt जिम में पसीना बहाती आईं नजर, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वर्कआउट वीडियो