एक्टर और प्रॉड्यूसर को तौर पर अपनी पहचान बना चुके तुषार कपूर ( Tusshar Kapoor) अब राइटिंग में हाथ आजमाएंगे. सोमवार को उन्होंने अपनी पहली किताब 'बैचलर डैड' (Bachelor Dad) का ऐलान किया. जिसमें उन्होंने सिंगल पिता होने के सफर के बारे में बताया है. तुषार 2016 में सरोगेसी से बेटे लक्ष्य कपूर के पिता बने थे.
तुषार ने बताया कि इस किताब को 'पेंगुइन इंडिया' ने प्रकाशित किया है जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी को 'ईमानदार' तरीके से पेश करने की कोशिश की.
तुषार कपूर ने कहा, 'मैं खुशनसीब हूं कि कुछ शानदार लोगों ने मेरे इस सफर का समर्थन किया लेकिन सिंगल फादर बनने के मेरे फैसले ने कई सवाल भी पैदा किए जिनका जवाब देने की कोशिश मैंने कई मीडिया मंचों पर की. लेकिन मेरे इस मैसेज को अलग तरह से लिया गया.' यह किताब अगले महीने बाजार में आएगी.