बॉलीवुड सेलेब्स पर कोरोना की मार बढ़ती ही जा रही है. एक के बाद एक कई कलाकार कोविड का शिकार हो रहे हैं. इस बीच एक्टर गोविंदा (Govinda)की कोविड रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. गोविंदा ने फिलहाल खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है. गोविंदा के प्रवक्ता ने बताया कि एक्टर को कोरोना के माइल्ड सिम्टम्स (mild symptoms) हैं. वैसे गोविंदा ने कहा कि मैं अपना पूरा ध्यान रख रहा था और सभी प्रिकॉशन्स ले रहा था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से मुझे कुछ ठीक नहीं लग रहा था. मैंने अपना कोविड टेस्ट कराया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आपको बता दें इससे पहले रविवार सुबह अक्षय कुमार को कोरोना होने की खबर सामने आई थी.