देशभर में बेतहाशा बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम के बीच मेघालय से अच्छी खबर है. राज्य सरकार ने कॉमर्शिल वाहन ऑपरेटरों की हड़ताल के मद्देनजर मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 5.40 रुपये तो डीजल के दाम में 5.10 रुपये प्रति लीटर की कमी की है. मुख्यमंत्री कॉनराड कोंगकल संगमा ने बताया कि अब राजधानी शिलॉन्ग में पेट्रोल 91.26 रुपये प्रति लीटर से घटकर 85.86 रुपये हो जाएगा तो डीजल 84.23 रुपये से घटकर 79.13 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा. राज्य सरकार ने बीते हफ्ते भी इनपर 2 रुपए के करीब की कमी की थी. इससे पहले चुनावी राज्य असम में पेट्रोल-डीजल के दाम में भी 5 रुपये की कटौती की गई थी, साथ ही शराब पर 25 फीसदी ड्यूटी घटाई गई थी.