BB14 खत्म होने के बाद अब अली गोनी हॉलिडे मूड में हैं. जैस्मिन भसीन के साथ अली क्वॉलिटी टाइम बिताने की प्लानिंग कर रहे हैं. दोनों को मुंबई एयरपॉर्ट पर स्पॉट किया गया. दोनों जम्मू गए हैं. अली गोनी जम्मू से ताल्लुक रखते हैं और वहां उनका परिवार रहता है. 25 फरवरी को अली का जन्मदिन भी है. जैस्मीन एयरपोर्ट पर एक दम फंकी लुक में दिखाई दीं. वहीं, अली गोनी ने डेनिम के साथ व्हाइट टी-शर्ट और ग्रीन जैकेट डाली थी. अली और जैस्मिन ने बिग बॉस के घर में ही अपने रिलेशनशिप को कन्फर्म किया था और कहा था कि अगर उन दोनों के पैरंट्स मान गए तो जल्द ही शादी कर लेंगे.