2020 में सोशल मीडिया पर अलग अलग तरह के ट्रेंड्स की भरमार थी उन्हीं ट्रेंड्स में एक थी 'डालगोना कॉफ़ी'. डालगोना कॉफ़ी के बाद अब एक और तरीके की कॉफ़ी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. जिसको नाम दिया गया है 'प्रॉफी'. 'प्रॉफी' प्रोटीन शेक और आपकी रेगुलर कॉफ़ी का कॉम्बिनेशन है जिसकी वजह से fitness enthusiasts के बीच ये काफी पॉपुलर हो रही है. न्यूट्रिशनिस्ट का मानना है कि अपने दिन कि शुरुआत करने के लिए प्रोटीन बहुत अच्छा ऑप्शन है. टिक टॉक से शुरू हुआ ये ट्रेंड अब इंस्टाग्राम पर भी वायरल हो रहा है. अब तक #proteincoffee से इंस्टा पर 66000 से भी ज़्यादा पोस्ट किये जा चुके हैं.