अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान के नियंत्रण की हर ओर निंदा हो रही है. अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के बाद अब वर्ल्ड बैंक (world bank) ने भी अफगानिस्तान को आर्थिक सहायता रोकने का फैसला लिया है. वर्ल्ड बैंक के मुताबिक, स्थिति पर बारीकी से नज़र रखी जा रही है. बैंक ने कहा कि अब अफगान में पहले जैसी स्थिति नहीं रही है. तालिबान (Taliban) के बढ़ते प्रभाव से देश में वित्तीय संकट काफी बढ़ गया है.
दूसरी तरफ, चीन (China) ने अफगानिस्तान को आर्थिक मदद देने के संकेत दिए है. इससे पहले, अमेरिका (USA) ने अफगानिस्तान के सेंट्रल बैंक की संपत्ति फ्रीज कर दी थी. इसके अलावा, अमेरिका में अफगान सरकार की संपत्ति, तालिबान के लिए उपलब्ध नहीं किए जाने का फैसला लिया था.