दिल्ली में वैक्सीन की किल्लत की वजह से 18 प्लस वालों के लिए वैक्सीनेशन (Vaccination 18+ )बंद है और ऐसे में वैक्सीन निर्माता कंपनी फाइज़र और मॉडर्ना ने भी दिल्ली को वैक्सीन देने से इनकार कर दिया है. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने बताया कि इन दोनों कंपनियों से दिल्ली की आम आदमी सरकार ने बातचीत की है लेकिन दोनों कंपनियों ने राज्य सरकार को सीधे वैक्सीन बेचने से मना कर दिया है.
वहीं पंजाब से भी ऐसी ही जानकारी सामने आई है, जहां पंजाब के नोडल अधिकारी विकास गर्ग ने बताया था कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के निर्देश के मुताबिक सभी टीका निर्माताओं से सीधे तौर पर टीका खरीदने के लिए संपर्क किया गया जिनमें स्पूतनिक V, फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एवं जॉनसन शामिल हैं. उन्होंने कहा कि मॉडर्ना की तरफ से जवाब आया है जिसमें कंपनी ने राज्य सरकार के साथ समझौता करने से इनकार कर दिया है.