शेयर बाजार में हो रहे उतार-चढ़ाव के बीच टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. TCS अब 12 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बाजार पूंजीकरण वाली कंपनी बन गई है. गुरुवार को इसका मार्केट कैप 12 लाख 19 हजार 58 हजार करोड़ से ज्यादा का हो गया. गुरुवार को टीसीएस के शेयर ने 2.9 फीसदी की छलांग लगाई. बीएसई पर इसके भाव 3250 रुपये पर बंद हुए थे. रिलायंस के बाद TCS 12 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बाजार पूंजीकरण वाली देश की दूसरी कंपनी बनी है. TCS के शेयरों में आए उछाल के बीच टाटा समूह अब देश का सबसे बड़ा कारोबारी घराना भी हो गया है.