Kashmir issue: कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को तुर्की (Turkey) के बाद अब अजरबैजान (Azerbaijan supported Pakistan) का भी साथ मिला है. दरअसल, कश्मीर मसले पर अजरबैजान ने पाकिस्तान को खुला समर्थन देने की बात कही है. पाकिस्तान में अजरबैजान के राजदूत खजार फर्हदोव ने पाकिस्तानी अखाबार ट्रिब्यून से बातचीत में कहा है कि कश्मीर मसले को यूनाइटेड नेशंस (United Nation) प्रस्तावों के तहत सुलझाना चाहिए.
राजदूत खाजर अजरबैजान के आजादी के 30 साल पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस कार्यक्रम के केक पर पाकिस्तान और अजरबैजान का झंडा बना हुआ था.
यह भी पढ़ें: Moscow Format Meet: एक मेज पर होंगे भारत-तालिबान के प्रतिनिधि, मॉस्को में जुटे 10 देशों के प्रतिनिधि
दरअसल पाकिस्तान ने अजरबैजान की अखंडता से संबंधित सभी मामलों का खुलकर समर्थन किया है और पाकिस्तान पहला ऐसा देश है जिसने अजरबैजान को मान्यता दी थी.