अनुसूचित जाति के लिए अपमानजनक टिप्पणी मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस Yuvika Chaudhary को हांसी पुलिस ने गिरफ्तार किया.पुलिस ने युविका से 3 घंटे पूछताछ करने के बाद उन्हें बेल पर छोड़ दिया. इस दौरान उनके पति Prince NARULA उनके साथ दिखाई दिए.
दरअसल, युविका चौधरी ने 25 मई को अपने ब्लॉग पर एक वीडियो जारी कर अनुसूचित जाति के लिए एक अपमानजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद अनुसूचित जाति अधिकार कार्यकर्ता रजत कलसन ने थाना शहर हांसी में युविका के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था.
शिकायतकर्ता रजत कलसन ने बताया कि युविका चौधरी ने पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में अपने खिलाफ दर्ज मुकदमे को खारिज कराने के लिए याचिका भी दायर की थी, लेकिन हाईकोर्ट ने उन्हें कोई भी राहत देने से इंकार कर दिया था. आपको बता दें कि शिकायतकर्ता रजत कलसन ने Yuvraj Singh के खिलाफ भी एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था, युवराज सिंह ने पुलिस के सामने सरेंडर भी किया था, पुलिस ने युवराज को गिरफ्तार कर पूछताछ की थी जिसके बाद उन्हें अंतरिम जमानत पर छोड़ दिया गया था. कलसन ने बताया कि इसी तरह की अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एकट्रेस मुनमुन दत्ता के खिलाफ भी हांसी थाना शहर में मुकदमा दर्ज है.