कॉमनवेल्थ गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता पहलवान बबीता फोगाट अपने एक बयान को लेकर फिर से विवादों में हैं. बबीता फोगाट द्वारा अपने भाषण में दलितों के बारे में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किए जाने को लेकर उनके खिलाफ SC/ST Act के तहत शिकायत दर्ज की गई है. दरअसल बबीता हरियाणा के बरोदा में हो रहे उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार अंतरराष्ट्रीय पहलवान योगेश्वर दत्त के लिए चुनाव प्रचार कर रही हैं. अब नेशनल अलायंस फॉर दलित ह्यूमन राइट्स का कहना है कि इस दौरान योगेश्वर दत्त भी वहां मौजूद थे और उन्होंने भी बबीता की दलित विरोधी टिप्पणी पर कोई ऐतराज नहीं जताया. बता दें बबीता फोगाट पहले भी कोरोना के मसले पर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ देशविरोधी व अपमानजनक टिप्पणी कर चुकी हैं, जिसके बारे में भी उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज है.