बुधवार को त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में जमकर तोड़फोड़, आगजनी और पत्थरबाजी हुई. ये तोड़फोड़ और आगजनी हुई है CPI(M) के दफ्तरों पर. त्रिपुरा में तो CPI(M) ते हेडक्वार्टर में ही तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी गई.
CPI(M) ने कई वीडियो जारी कर कहा है कि बीजेपी के लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में CPI(M) के दफ्तरों पर हमला किया, हाथों में भाजपा का झंडा थामे इन लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाते हुए पत्थरबाजी की और फिर दफ्तरों में आग लगा दी. CPI(M) का आरोप है कि पुलिस बस तमाशबीन बनी रही और कुछ जगहों पर तो उसने हिंसा और आगजनी में मदद की.
CPI(M) ने बताया कि उसके कई कार्यकर्ताओं के घरों पर भी हमला हुआ है. पार्टी ने घरों की तस्वीरें भी शेयर की हैं. इसके साथ ही दो स्थानीय न्यूजपेपर के दफ्तरों में भी तोड़फोड़ और आगजनी की गई है, जिसमें कुछ पत्रकारों के घायल होने की खबर है.
वहीं CPI(M) ने इस पूरी हिंसा को सुनियोजित बताया है और इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया. पार्टी ने कहा कि अगर सत्ताधारी बीजेपी ये सोच रही है कि ऐसी हिंसा के जरिए वो हमारी आवाज को दबा देगी तो वो बिल्कुल गलत है.
दरअसल बीते कुछ दिनों से त्रिपुरा में अलग अलग जगहों पर सत्ताधारी बीजेपी और मुख्य विपक्षी पार्टी सीपीआईएम के साथ झड़पें हुई हैं, तो भाजपा का आरोप है कि हाल ही में उसके मार्च पर लेफ्ट पार्टी के दफ्तर से बम फेंके गए थे.
ये भी पढ़ें: Assam Boat Collision: असम के जोरहट में ब्रह्मपुत्र नदी पर दो नावों की भीषण टक्कर, कई लोग लापता