अफगानिस्तान से अमेरिकी जवानों (US Army) की वापसी के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने बुधवार को देश को संबोधित किया. बाइडेन ने अपने संबोधन में अफगानिस्तान (Aghanistan) में अमेरिकी मिशन को कामयाब बताया. साथ ही कहा कि अमेरिका के पास काबुल छोड़ने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था. बाइडेन ने कहा कि हमने अफगानिस्तान में 20 साल तक शांति बनाए रखी. हमने जो कार्य किया है वह कोई और नहीं कर सकता था.
बाइडेन ने आगे कहा कि हमने तालिबान (Taliban) की मौजूदगी के बावजूद जो लोग निकलना चाहते थे, उनको वहां से निकाला. इस दौरान काबुल एयरपोर्ट की सुरक्षा भी बनाए रखी. तालिबान को सीजफायर पर मजबूर किया. उन्होंने दावा किया कि वहां से 1.25 लाख से अधिक लोगों को निकाला गया.
यह भी पढ़ें: India-Taliban Meet: भारत और तालिबान में पहली बातचीत, दोहा में स्टैनिकज़ई से मिले भारतीय राजदूत
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि जो अमेरिका को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी. उन्होंने कहा कि जो हमारे या सहयोगियों के खिलाफ आतंकवाद में लिप्त हैं, अमेरिका कभी आराम नहीं करेगा. हम माफ नहीं करेंगे, भूलेंगे नहीं.