होली के दिन आंदोलनकारी किसान (Kisan Andolan) भी त्यौहारी मूड में नजर आए. दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur border) पर कृषि कानूनों (farm law) के खिलाफ पिछले 123 दिनों से आदोलन (Agitation) कर रहे किसानों ने खूब नाच गाकर होली (holi) मनाई. चाहे बुजुर्ग हों या जवान, आंदोलनकारी किसानों का एक अलग ही रूप रंग नजर आया. क्या बुजुर्ग और क्या जवान, ढोल नगाड़ों की थाप पर सबने जमकर ठुमके लगाए.
एक दूसरे को रंग लगा कर इन्होंने भाईचारे का संदेश दिया और सबको होली की शुभकामनाएं. इस दौरान किसानों ने फिर सरकार (Modi Government) से कहा कि वो हमारी मांगों को माने और तीनों कृषि कानूनों को वापस ले ताकि हम भी अपने घर लौट जाएं.