आगरा (Building collapsed in Agra) के ताज गंज क्षेत्र में बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा हो गया. भीषण हादसे में 15 लोग घायल (15 injured and 2 died) हुए हैं, जबकि 2 लोगों की जान चली गई. तीन घायलों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. खबर है कि सोमवार रात ताजगंज धांधू पुरा स्थित सोनू वर्मा के घर बर्थ-डे पार्टी (DJ in birthday party) चल रही थी. DJ पर जिस वक्त पार्टी में आए मेहमान डांस कर रहे थे उसी वक्त छत गिर गई. पार्टी में 30 से 40 लोगों के होने की खबर है.
पुलिस और प्रशासन की टीम को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई है. घटना करीब रात 8:30 बजे की बताई जा रही है. पड़ोसियों ने बताया कि यह मकान 30 साल पुराना है. एक साल पहले इसे सर्राफा कारोबारी सोनू वर्मा ने खरीदा था. इसमें रिनोवेशन का काम चल रहा है.