कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए कई देश सख्त कदम उठा रहे हैं. इसी कड़ी में नीदरलैंड (Netherlands) ने रविवार से देशभर में लॉकडाउन (lockdown) लगाने का ऐलान कर दिया है. क्रिसमस के मौके पर लोगों के भीड़ को इकट्ठा होने से रोकने के लिए नीदरलैंड सरकार ने देशभर में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है.
नीदरलैंड के कार्यकारी प्रधानमंत्री मार्क रूट ने शनिवार की रात को नीदरलैंड में लॉकडाउन का ऐलान करते हुए कहा कि स्कूल, विश्वविद्यालय और सभी गैर जरूरी स्टोर, बार, रेस्टोरेंट 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. उन्होंने कहा कि इस कदम को टाला नहीं जा सकता है क्योंकि ओमिक्रॉन से पांचवी लहर के चलते लॉकडाउन लगाना अनिवार्य हो गया है.
वहीं ब्रिटेन भी क्रिसमस के बाद दो हफ्ते का लॉकडाउन लगाने की योजना बना रहा है. जबकि जर्मनी और फ्रांस ने भी इस नए वेरिएंट से बचाव के लिए सख्ती लगाना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें- Super Typhoon Rai: फिलीपींस में तूफान से 31 लोगों की मौत, लाखों को सुरक्षित निकाला गया