Afghanistan Crisis: सोमवार सुबह अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (Kabul) में फिर रॉकेट दागे जाने की खबर है. सुबह करीब 6.40 बजे यहां काबुल एयरपोर्ट के पास रॉकेट्स से हमला किया गया है. विस्फोटों के तुरंत बाद गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी, लेकिन इस घटना के तुरंत बाद स्पष्ट नहीं हो पाया कि गोलीबारी कौन कर रहा था.
रॉकेट हमले में किसी के हताहात होने की सूचना अभी तक नहीं है. एयरपोर्ट के पास कई जगहों पर धुंआ उठता हुए देखा गया. कई जगह आग भी लगी है और कई वाहनों को नुकसान पहुंचा है.
एयरपोर्ट पर लगे मिसाइल डिफेंस सिस्टम द्वारा रॉकेट को इंटरसेप्ट किए जाने की भी जानकारी मिली है. न्यूज एजेंसी AFP ने यह जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: Kabul में ISIS पर अमेरिकी ड्रोन हमले में कई बच्चों की मौत: रिपोर्ट्स में दावा
वहीं, एक अमेरिकी अधिकारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि सोमवार को काबुल एयरपोर्ट पर कम से कम पांच रॉकेट दागे गए. लेकिन मिसाइल डिफेंस सिस्टम द्वारा उन्हें रोक दिया गया.