वायु प्रदूषण का बढ़ा हुआ स्तर आपकी आंखों को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है. वायु प्रदूषण से आपकी आंखों की रोशनी जा सकती है, ये नया और डराने वाला खुलासा हुआ है एक लंबी रिसर्च के बाद. ब्रिटिश जर्नल ऑफ ऑपथैल्मोलॉजी (British Journal of Opthalmology) में छपी स्टडी में रिसर्चर्स ने Age-related macular degeneration यानि AMD के खतरे को वायु प्रदूषण से जुड़ा बताया है. स्टडी में बताया गया है कि, अधिक आय वाले देशों में 50 से ज्यादा उम्र के लोगों के बीच अंधेपन की मुख्य वजह AMD है. ब्रिटिश जर्नल ऑफ Opthalmology में छपी इस स्टडी के लिए रिसर्चर्स ने करीब 1,15,000 से अधिक लोगों के आंकड़ों का विश्लेषण किया है. ये स्टडी साल 2006 में शुरू हुई थी, उस वक्त इन सभी लोगों को आंखों की कोई परेशानी नहीं थी. गौरतलब है कि इससे पहले की स्टडीज में भी वायु प्रदूषण को दिल और फेफड़े से जुड़ी बीमारियों समेत कई अन्य हेल्थ रिस्क का कारण बताया गया है.