वायु प्रदूषण से इनफर्टिलिटी यानी बांझपन का खतरा बढ़ सकता है. चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी ने वायु प्रदूषण पर एक नई स्टडी की है, जिसमें ये चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. स्टडी में पाया गया है कि प्रदूषण की वजह से प्रेगनेंसी पर असर देखने को मिला, महिलाओं में वायु प्रदूषण के चलते बांझपन का खतरा 20 फीसदी अधिक रिकॉर्ड किया गया. हालांकि वैज्ञानिकों ने अपनी स्टडी में ये साफ नहीं किया है आखिर पॉल्युशन कैसे प्रजनन क्षमता के लिए खतरा है. पर माना जाता है कि प्रदूषण के छोटे छोटे कण शरीर में सूजन पैदा करते हैं जो Sprerm और Egg production को नुकसान पहुंचाते हैं. इसके अलावा, रिसचर्स ने वजन, उम्र और स्मोकिंग को भी इनफर्टिलिटी का रिस्क फैक्टर बताया है.