हर गुजरते दिन के साथ राजधानी दिल्ली में सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग रिसर्च के मुताबिक मंगलवार को राजधानी दिल्ली की एयर क्वालिटी इंडेक्स 323 पर पहुंच गई. जिसकी वजह से लोगों को आंखों में जलन से साथ-साथ सांस लेने में भी काफी परेशानी हुई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सोमवार को एनसीआर के शहरों में फरीदाबाद का एक्यूआइ 353, गाजियाबाद का 369, ग्रेटर नोएडा का 349, गुरुग्राम का 306 और नोएडा का 368 दर्ज किया गया, यह बुजुर्गों और बच्चों की सेहत के लिए खतरनाक है.