भारती एयरटेल भारत में 5जी नेटवर्क की कमर्शियल टेस्टिंग करने वाली पहली टेलीकॉम कंपनी बन गई है. ये टेस्टिंग हैदराबाद में हुई है. कंपनी के सीईओ गोपाल विट्ठल ने कहा है कि टेस्टिंग ठीक रही और कुछ ही महीनों में कंपनी देश में 5जी सेवाएं लेकर आएगी. कंपनी को अब टेलीकॉम मंत्रालय 5जी के लॉन्च और स्पेक्ट्रम के ऑक्शन को मंजूरी मिलने का इंतजार है.