Airtel alerts in subscribers: इंडिया में 35 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स वाली टेलीकॉम कंपनी Airtel ने साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों को देखते हुए अपने कस्टमर्स को अलर्ट रहने की सलाह दी है.
Airtel के CEO गोपाल विट्टल ने ईमेल भेजकर कंपनी के 35 करोड़ से ज्यादा यूजर्स को सावधान रहने को कहा है. गोपाल विट्टल ने अपने ईमेल में हाल में हुए एक फ्रॉड का भी जिक्र किया. उसमें जालसाज ने खुद को एयरटेल का एग्जिक्यूटिव बताकर KYC अपडेट के बहाने यूजर्स से उनके बैंक डीटेल निकलवा लिए थे. इसके अलावा और किन मुद्दों पर विट्टल ने यूजर्स से सतर्क रहने को कहा है. आइए जानते हैं.
ये भी पढ़ें| Alibaba ने गंवाए 25.52 लाख करोड़ रुपये! Jack Ma को चीन की आलोचना करना पड़ा भारी