Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan in Maldives: ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai)और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) बेटी आराध्या के साथ मालदीव में क्वालिटी टाइम स्पेंड करने पहुंचे हैं. ऐश और अभि ने मालदीव से कुछ बेहतरीन तस्वीरों को शेयर किया है. दोनों ने ही प्रकृति (Nature) की खूबसूरती को दर्शाती तस्वीरें पोस्ट की हैं. अभिषेक ने अपने होटल के कमरे से क्लिक की एक फोटो अपलोड की है, जिसका कैप्शन लिखा है: "नींद से उठने के बाद ये दृश्य बुरा नहीं है."
ये भी देखें: Nora Fatehi ने कार के अंदर Kusu-Kusu सॉन्ग पर किया शानदार डांस, वीडियो हुआ वायरल
वहीं ऐश्वर्या ने भी मालदीव के सिनिक व्यू की खूबसूरत फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा 'Sun… Breeze… and Paradise' ऐश्वर्या राय और अभिषेक की सोशल मीडिया पर लेटेस्ट फोटोज देखकर लगता है कि वो मालदीव में छुट्टियों को काफी एन्जॉय कर रहे हैं.