पनामा पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को समन भेजा है. उन्हें ED ने पूछताछ के लिए बुलाया है. ऐश्वर्या राय बच्चन को दो बार पहले भी बुलाया गया था, लेकिन दोनों ही बार उन्होंने नोटिस को स्थगित करने की गुजारिश की थी. ये गुजारिश पनामा पेपर्स लीक की जांच कर रही स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम के समक्ष की गई थी.
ये भी देखें: Kangana Ranaut ने मानहानि मामले में दी निचली अदालत के फैसले को चुनौती, जावेद अख्तर से जुड़ा है मामला
खबरों के मुताबिक, ऐश्वर्या राय की पेशी दिल्ली स्थित लोकनायक भवन में होगी. बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय ऐश्वर्या राय से पूछे जाने वाले सवालों की सूची पहले से तैयार कर रखी है. लेकिन अधिकारियों के मुताबिक, अभी तक ये तय नहीं है कि वो आएंगी या नहीं. अभिषेक बच्चन से इस मामले में पिछले महीने ही पूछताछ हुई थी.