Bollywood के सिंघम यानि अजय देवगन (Ajay Devgn) ने इंडस्ट्री में 30 साल पूरे कर लिए हैं. उन्होंने हर तरह की फिल्मों में काम करके अपने एक्टिंग का लोहा मनवाया है. अजय ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी है. अजय देवगन की एक्शन मूवीज के कई दिवाने हैं. यही वजह है महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अजय के लिए एक खास पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अजय के फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे होने का जिक्र करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी है.
ये भी देखें: Patralekha ने भी भरा था Rajkumar Rao की मांग में सिंदूर, ‘जुम्मा-चुम्मा’ पर जमकर नाचे अभिषेक बनर्जी
बिग-बी ने लिखा है कि मृदुभाषी, हस्तक्षेप ना करने वाले, अभी भी जोश से भरे हुए अजय को मेरी तरफ से बधाई. बिग-बी के इस स्पेशल मैसेज को अजय देवगन के फैंस खूब शेयर कर रहे हैं.