बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ ब्रिटिश एडवेंचरर बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के शो 'इनटू द वाइल्ड' (Into The Wild) का टीजर रिलीज किया गया है. जल्द ही शो का प्रीमियर भी होने वाला है. हाल ही में रिलीज किए इस टीजर को देख कर अजय के फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ गया है.
टीजर में अजय देवगन का चेहरा तो नजर नहीं आ रहा है लेकिन उनकी आवाज सुनाई देती है. वह कहते हैं- ये शेरदिलों का मंच है. ये कोई खेल नहीं है ब्रो. अजय देवगन का बेयर ग्रिल्स के साथ इस एपिसोड का प्रीमियर 22 अक्टूबर को डिस्कवरी प्लस और 25 अक्टूबर को डिस्कवरी पर होगा.
ये भी पढ़ें : Samantha Akkineni ने नागा चैतन्य से अलग होने के बाद शेयर किया नोट, लिखा- 'वे कहते हैं मेरे अफेयर्स थे'