बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के शो 'Into The Wild with Bear Grylls' के रोमांचक सफर पर अपनी हिम्मत को आजमाने के लिए अब एक्शन स्टार अजय देवगन निकल पड़े हैं. बेयर ग्रिल्स ने इसका हिंट अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिया है. उन्होंने नाम का खुलासा किए बिना बताया कि दो बॉलीवुड योद्धा उनके साथ Into The Wild में उनका साथ देंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय देवगन का नाम तो कंफर्म है पर ये दूसरा स्टार कौन है इसपर से अभी पर्दा नहीं उठा है.
सोशल मीडिया पर वायरल इन फोटोज में लिखा गया है- 'बेयर ग्रिल्स के साथ शूट करने के लिए मालदीव रवाना होते अजय देवगन'. हालांकि ये तस्वीर वाकई अजय के इस शूट के लिए है, इसकी पुष्टि अभी हुई नहीं है. बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार भी बेयर ग्रिल्स के शो में नजर आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Kareena Kapoor Khan 'लाल सिंह चड्ढा' के सेट पर लौटीं, वायरल हुई तस्वीरें