Netflix पर रिलीज़ होने को तैयार चार कहानियों वाली फिल्म 'अजीब दास्तान्स' (Ajeeb Daastaans) का ट्रेलर आ गया है. ट्रेलर में जो चार कहानियां हैं वो प्यार, रिश्ते और पहचान के आस-पास मंडराती हैं. फिल्म में जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat), फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh), अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) और कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma) जैसे कई दिग्गज अदाकार अहम भूमिका में हैं.
फिल्म को करण जौहर (Karan Johar) प्रोड्यूस कर रहे हैं और कहानियों को डायरेक्ट करने वालों में शशांक खेतान (Shashank Khaitan), राज मेहता (Raj Mehta), नीरज घेवन (Neeraj Ghaywan) और कायोज़ ईरानी (Kayoze Irani) जैसे नाम शामिल हैं. फिल्म इसी महीने की 16 तारीख़ को रिलीज़ हो रही है.