यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) की तारीखों का ऐलान भले ही ना हुआ हो, लेकिन सियासी हलचल तो शुरू हो ही गई है. इस बीच सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें दोनों नेता एक ही फ्लाइट में सवार दिखे. बताया जा रहा है कि दोनों का दिल्ली से लखनऊ आ रही फ्लाइट में आमना-सामना हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अखिलेश और प्रियंका ने एक दूसरे का अभिवादन स्वीकार किया और इस दौरान दोनों के बीच कुछ मिनट बातचीत भी हुई. दोनों ने एक-दूसरे का हालचाल भी पूछा. यूपी में तीन दशक से सत्ता से बाहर रहने के बाद प्रियंका गांधी सूबे में खासी सक्रिय नज़र आ रही हैं. वाराणसी से मिशन 2022 के आगाज़ के बाद अब प्रियंका अगले हफ्ते सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में जनसभा करेंगी. वहीं 23 अक्टूबर को प्रियंका लखनऊ से सटे बाराबंकी में प्रतिज्ञा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर भी रवाना करेंगी.