सरकार के समर्थन में अक्षय कुमार, अजय देवगन, सुनील शेट्टी और कैलाश खेर जैसे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ उतर आए हैं. मामला किसानों के प्रर्दशन पर विदेशी सेलिब्रिटीज़ द्वारा किए गए ट्वीट्स का है. इस बारे में विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि ऐसे मसलों पर टिप्पणी करने से पहले फैक्ट्स देखें जाएं. बयान में ये भी कहा गया कि सोशल मीडिया सेलेब्रिटीज़ की ओर से हैशटैग की सनसनी में शामिल होना गैर-जिम्मेदाराना है. इसी के बाद अक्षय से अजय देवगन तक जैसे सेलिब्रिटीज़ ने सरकार के समर्थन में ट्वीट किया. बता दें कि रिहाना, ग्रेटा थनबर्ग, कमला हैरिस की भांजी मीना हैरिस और मिया खलीफा जैसे विदेशी सेलिब्रिटीज़ ने भारत के प्रदर्शनकारी किसानों का सर्मथन किया है.