बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म पृथ्वीराज (Prithviraj) का टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में हैं. 1 मिनट 22 सेकंड के टीजर में अक्षय का लुक सबको सरप्राइज करने वाला है.
ये फिल्म अंतिम हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी पर बनी है जिसमें अक्षय कुमार पृथ्वीराज की भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म से पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar)भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.
ये भी देखें - 'Woh Ladki Hai Kahan' में नजर आएंगे तापसी पन्नू और प्रतीक गांधी, शेयर किया फिल्म का फर्स्ट लुक
फिल्म 'पृथ्वीराज' में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर के अलावा संजय दत्त, आशुतोष राणा, सोनू सूद और साक्षी तंवर भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. वहीं फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt) और सोनू सूद (Sonu Sood) का लुक भी आपको चौंकाा देगा. यशराज प्रॉडक्शंस के बैनर तले बन रही इस फिल्म का डायरेक्शन डॉक्टर चंद्र प्रकाश द्विवेदी ने किया है. ये फिल्म 21 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.