बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार(Akshay Kumar) अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं. अक्षय बैक टू बैक कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. हाल ही में उनकी 'मिशन लायन' (Mission Lion) को लेकर जानकारी सामने आई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग यूनाइटेड किंगडम (UK) में होगी और इसपर अक्षय अगस्त के महीने से ही काम शुरू कर देंगे. इससे पहले फिल्म को लेकर खबर थी कि फिल्म की शूटिंग जुलाई से शुरू होने वाली है, हालांकि कोरोना और लॉकडाउन की वजह से इसकी शूटिंग शुरू हो नहीं पाई.
बता दें कि बीते साल दिसंबर में अक्षय ने इस फिल्म का ऐलान किया था. जगन शक्ति (Jagan Shakti) के निर्देशन में बनने वाली 'मिशन लायन' एक बड़े बजट की साइंस फिक्शन फिल्म होगी जिसमें अक्षय डबल रोल में दिखाई देंगे.
अक्षय के वर्क फ्रंट की बात करें तो फिल्हाल के दिनों में वो 'रक्षा बंधन' (Raksha Bandhan) फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. वहीं 'मिशन लायन' के बाद वह 'ओएमजी 2' (OMG 2) की शूटिंग शुरू करेंगे, जो यूके में ही होनी है.