अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सारा अली खान (Sara Ali Khan) और धनुष (Dhanush) की आने वाली फिल्म ‘अतरंगी रे’ (Atrangi Re) रिलीज के लिए रेडी है. फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय (Anand L Rai) ने अक्षय, सारा और धनुष के फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर्स को भी शेयर किया है. वहीं, सारा, अक्षय और धनुष ने भी अपने-अपने स्टाइल में अपने कैरेक्टर और अपने को-स्टार्स के कैरेक्टर को फैंस से मिलवाया है.
फिल्म अतरंगी रे में अक्षय कुमार मिडिल एज मैन का किरदार निभाते दिखेंगे. टीजर में अक्षय अलग-अलग अवतारों में दिख रहे हैं.
सारा का किरदार भी बड़ा शानदार लग रहा है. उनके किरदार का नाम रिंकू है.
साउथ सुपरस्टार धनुष अतरंगी रे के नए टीजर में एकदम मस्तमौला अंदाज में दिख रहे हैं. ऐसा ही लग रहा है कि वो फैंस को सीटियां बजाने को मजबूर करेंगे.
ये भी देखें - International Emmy Awards 2021: एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, 'भारत को गौरवान्वित करना अच्छा लगता है'
तीनों एक्टर्स के लुक के आलावा एक और चीज़ बहुत मजेदार लग रही है वो है ए आर रहमान का म्यूजिक. बताया गया है कि ‘अतरंगी रे’ 24 december को disney + hotstar par आने वाला है.
आपको बता दें फिल्म को हिमांशु शर्मा ने लिखा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सारा फिल्म में डबल रोल में नजर आने वाली हैं और अक्षय, धनुष दोनों के साथ रोमांस करेंगी. इस लव स्टोरी में बिहार और मधुरई के कल्चर को दिखाया जाएगा. फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी.