अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) 19 अगस्त को आ रही है. अक्षय ने इसी फिल्म से अपना एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसपर लोग खूब मजे ले रहे हैं.
वीडियो में अक्षय आसमान से जमीन पर उतरती फ्लाइट को हाथ से रोकते दिख रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा है, 'यकीन नहीं होता कि टिक टॉक इफेक्ट का इस्तेमाल बॉलिवुड फिल्मों के सीन में भी हो सकता है.' एक ने अक्षय के लिए सस्ता सुपरमैन लिख दिया है. एक अन्य ने इस वीडियो पर लिखा है- पायलट बोलेगा- ठीक है भाई, मैं चलता हूं. एक ने कहा- अक्षय सर टिक टॉक वाले.
बता दें 'बेल बॉटम' की कहानी सितंबर 1981 से लेकर अगस्त 1984 में हुई एक के बाद एक हाइजैकिंग पर आधारित है.
ये भी पढ़ें:75th Independence Day: अमिताभ समेत बॉलीवुड सेलेब्स ने दी बधाई