अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी फिल्म 'रामसेतु' (Ram Setu ) को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में अक्षय 'रामसेतु' की स्टार कास्ट ने साथ अयोध्या पहुंचे थे. 'रामसेतु' की शूटिंग मंगलवार यानि 30 अप्रैल से शुरू हो गई है. इसकी जानकारी अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी.
अक्षय ने फिल्म से जुड़े अपने एक लुक को शेयर करते हुए लिखा- 'मेरे लिए सबसे खास फिल्मों में से एक के बनाने का सफर आज से शुरू हो रहा है. 'रामसेतु' की शूटिंग शुरू! फिल्म में एक पुरातत्वविद् की भूमिका निभा रहा हूं. लुक पर आपके विचार सुनना पसंद करुंगा? यह हमेशा मेरे लिए मायने रखता है.' अक्षय ने जैसे ही इस लुक की फोटो शेयर की फैंस उनकी तारीफ के पुल बांधने लगे हैं. एक्टर का ये खास अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है.