भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने टोक्यो ओलंपिक में 7 अगस्त को गोल्ड मेडल अपने नाम किया. ऐसे में अब बॉलीवुड के गलियारों में नीरज चोपड़ा की बायोपिक को लेकर भी शोर हो रहा है. दूसरी तरफ अब सोशल मीडिया पर खबर आ रही थी कि नीरज की बायोपिक अक्षय कुमार (Akshay Kumar) करेंगे. फैन द्वारा शेयर किया गया मीम तेजी से वायरल भी हुआ.
अब अक्षय ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा, 'मैंने वो मीम देखा जिसमें मैंने एक लकड़ी को पकड़ा हुआ है और वो सीन मेरी पहली फिल्म सौगंध का है. लोग उस फोटो को वायरल करते हुए कह रहे हैं कि मैंने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. मुझे वो काफी फनी लगा. मैं तो ये कहूंगा कि नीरज चोपड़ा बहुत ही अच्छे लड़के हैं. अगर मेरी बायोपिक बनेगी तो नीरज मेरा किरदार कर सकते हैं.'
ये भी पढ़ें: Kareena-Saif के दूसरे बेटे का असली नाम आया सामने, 'जहांगीर' हैं छोटे नवाब